हैदराबाद एफसी ने चेन्नइयिन एफसी को बराबरी पर रोका

मडगांव, 13 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में गुरुवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेन्नइयिन एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

हैदराबाद एफसी ने चेन्नइयिन के साथ अंक साझा कर के शीर्ष चार में पहुंचने के उनके सपने को तोड़ दिया। इस परिणाम के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में चौथे से तीसरे (11 मैच में 17 अंक)  स्थान पर आ गई है, जबकि चेन्नइयिन एफसी की टीम 11 मैच में 15 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

मोहम्मद साजिद धूत ने 13वें मिनट में ही गोल कर दो बार के चैम्पियन चेन्नइयिन को बढ़त दिला दी। मध्यांतर से ठीक पहले (45+ चार मिनट) जेवियर सेवीरियो के गोल से हैदराबाद ने बराबरी कर ली ।

दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।  

पूरे मैच के दौरान हैदराबाद के आक्रमण के सामने दीवार बनकर रहे चेन्नइयिन के गोलकीपर देबजीत मजूमदार को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशियाई कप फुटबॉल के लिये पहुंची फिलीपींस टीम

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख