कोपेनहेगन, पांच जनवरी (फुटबॉल न्यूज़ ) यूरोपीय चैम्पियनशिप में फिनलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में दिल का दौरा पड़ने से बाहर हुए डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन नवंबर में होने वाले विश्व कप के जरिये फुटबॉल के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं ।
29 वर्ष के एरिक्सन ने जून में हुए उस हादसे के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है । वह इटली में खेल नहीं सके थे जिसकी वजह से इंटर मिलान के साथ उनका करार आपसी सहमति से रद्द कर दिया गया ।
एरिक्सन ने डेनमार्क के प्रसारक डीआर वन को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य कतर में विश्व कप खेलना है ।’’
पिछले कुछ समय में उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन फिलहाल वह किसी क्लब से नहीं जुड़े हैं ।
भाषा
ये भी पढ़े : कोरोना के कारण लिवरपूल ने आर्सनल के खिलाफ मैच स्थगित करने की मांग की