कोरोना मामलों के कारण 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी रणजी ट्रॉफी

नयी दिल्ली, चार जनवरी (क्रिकेट न्यूज़ ) भारत का शीर्ष घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी देश में बढते कोरोना मामलों के कारण 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को मंगलवार को यह जानकारी दी ।

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है ।

बीसीसीआई टूर्नामेंट समिति के एक सदस्य ने बताया ,‘‘ रणजी ट्रॉफी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और यह 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी ।’’

हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे । मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाये गए जो पृथकवास में हैं ।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू और कोलकाता शामिल है ।

भाषा 

ये भी पढ़े : ठाकुर के सात विकेट से भारत ने मैच में वापसी की 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख