श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर भारत ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब

दुबई, 31 दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत ने शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित अंडर-19 एशिया कप के फाइनल को डकवर्थ लुईस प्रणाली से  श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब अपने नाम किया।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये, जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस प्रणाली के मुताबिक जीत के लिए इतने ही ओवर में 102 रन का लक्ष्य मिला।

  सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 56) की शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम ने महज 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।  शेख रशीद 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए बाये हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर तीन विकेट लिये थे जबकि ऑफ स्पिनर कुशल तांबे को दो सफलता मिली।

श्रीलंका की ओर से रवीन डिसिल्वा ने सबसे ज्यादा 15 रन का योगदान दिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : रोहित, अश्विन समेत चार भारतीय क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख