नयी दिल्ली, 17 दिसंबर ( टेबल टेनिस न्यूज़ ) भारत की हंसिनी मथान राजन ने सीरिया की हेंड जाजा को हराकर अम्मान में चल रहा आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया । हेंड तोक्यो ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ी थी ।
अंडर 12 वर्ग में खेलते हुए मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियन हंसिनी ने 11 . 6, 11 . 8, 6 . 11, 11 . 6 से जीत दर्ज की ।
लड़कों के एकल वर्ग में भारत के पार्थ प्रभाकर ने भाग लिया । इसमें ईरान के कोमेल एन दिवशाली विजयी रहे ।
एशियाई टेबल टेनिस संघ के शिविर में भाग लेने के लिये अम्मान में ही रूक गई हंसिनी ने फाइनल को टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच बताया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी प्रतिद्वंद्वी ने इस साल ओलंपिक खेला था लेकिन मैचे उसके बारे में नहीं सोचा । मैने दबाव लिये बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया ।’’
हंसिनी के साथ उनकी कोच और भारत की पूर्व खिलाड़ी ममता प्रभु और उनकी मां हैं । भारत के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव भी उन्हें कोचिंग देते हें ।
भाषा
ये भी पढ़े : अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने एड़ी में दर्द का उपचार कराया