फुटबॉल दिल्ली ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये 20 सदस्यीय टीम चुनी

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) मिडफील्डर दीपिका वेंकटेश केरल के कोझिकोड में 28 नवंबर से शुरू होने वाली 26वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशपि में दिल्ली की टीम की अगुआई करेंगी।

फुटबॉल दिल्ली चयन समिति ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यहां दो महीने के लंबे शिविर के बाद 20 खिलाड़ियों की ए टीम का चयन किया।

दिल्ली को ग्रुप डी में झारखंड, कर्नाटक और गोवा के साथ रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरूआत 29 नवंबर को गोवा के खिलाफ करेगी।

पिछले साल टीम की अगुवाई करने वाली ज्योति एन बुरेट चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं हैं। 2009 के बाद यह पहली बार है जब वह टीम का हिस्सा नहीं होंगी।

फुटबॉल दिल्ली अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘‘हमारी महिला खिलाड़ियों ने कोचिंग शिविर में काफी मेहनत की है और वे दो साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खेल रही हैं। इससे निश्चित रूप से उन्हें अपने खेल में सुधार की प्रेरणा मिलेगी। ’’

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख