भारत के पास दक्षिण अफ्रीका की तुलना में अधिक सामूहिक अनुभव : अमला

जोहानिसबर्ग, एक जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का कहना है कि भारतीय टीम का बेहतर सामूहिक अनुभव सेंचुरियन में श्रृंखला के पहले मैच में उसकी आसान जीत के महत्वपूर्ण कारणों में से एक रहा।

सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की।

अमला ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट से कहा, ‘‘यह उचित परिणाम था। वे (भारत) पिछले दो वर्षों में एक मजबूत इकाई के रूप में उभरे हैं। उनके पास सामूहिक रूप से अधिक अनुभव है और जब आपके पास बचाव के लिये मजबूत स्कोर होता है तो यह हमेशा बड़ा अंतर पैदा करता है।’’

दक्षिण अफ्रीका के पास केवल कप्तान डीन एल्गर, क्विंटन डिकॉक, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ही अनुभवी खिलाड़ी हैं।

अमला ने कहा भारत की पहली पारी में बड़ी बढ़त ने मैच के परिणाम में अंतर पैदा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सेंचुरियन में खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जब भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी की और 300 रन से अधिक रन बनाये तो तब पूरी जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर आ गयी थी।’’

अमला ने कहा, ‘‘पहली पारी में 130 रन से पिछड़ने से उन्हें झटका लगा और आखिर में इसने अंतर पैदा किया।’’

अपने टेस्ट करियर में 124 मैचों में 28 शतकों के साथ 46.64 की औसत से 9282 रन बनाने वाले 38 वर्षीय अमला ने टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करने के लिये भारतीय बल्लेबाजों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिये सर्वश्रेष्ठ लग रही थी और श्रेय भारतीयों को जाता है। उन्होंने अनुशासित क्रिकेट खेली।’’

भाषा

ये भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर नहीं रहना चाहिए: आथर्टन

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख