चैम्पियंस लीग : चेलसी ने माल्मो को हराया

लंदन, 21 अक्टूबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) चेलसी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में माल्मो को 4 . 0 से हराया लेकिन उसके स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू और टिमो वर्नर मैच में चोटिल हो गए ।

लुकाकू के दाहिने टखने में मोच आ गई । उन्होंने खेलना जारी रखने की कोशिश की लेकिन आखिर में मैदान से जाना पड़ा ।

इसके बाद वर्नर को हााफटाइम से पहले हैमिस्ट्रंग में चोट लग गई ।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख