दुबई, 25 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भारत के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने सोमवार को कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंट टीम इंडियन एरोज के लिए खेलकर उनके अंदर खिलाड़ी रूप में आत्मविश्वास आया।
भारत ने रविवार को रहीम अली (छठे मिनट) और विक्रम प्रताप सिंह (37वें मिनट) के गोल की मदद से फुजाइरा स्टेडियम में क्वालीफायर के अपने पहले मैच में ओमान को 2-1 से हराया।
डिफेंसिव मिडफील्डर के रूप में खेलने वाले दीपक तंगरी ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि इंडियन एरोज परियोजना से हमें काफी मदद मिली- सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे समूह को। इससे हमारी फुटबॉल क्षमता और कौशल का विकास करने में मदद मिली।’’
भारत की 23 सदस्यीय टीम में शामिल 20 खिलाड़ी इंडियन एरोज का हिस्सा रह चुके हैं।
दीपक ने कहा, ‘‘एरोज परियोजना का सबसे अहम पहलू यह है कि इसने हमें अनुभव दिया, हम अंडर-19 स्तर पर विभिन्न देशों में कई विरोधियों के खिलाफ खेले। इससे हमारे अंदर आत्मविश्वास आया।’’
रक्षण में दीपक के साझेदार नरेंद्र गहलोत ने कहा, ‘‘हमें अपने अगले काम पर ध्यान लगा होगा जो यूएई के खिलाफ मुकाबला है। वे मेजबान हैं और उनकी टीम काफी मजबूत है।’’
ओमान के लिए दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में वलीद सलीम ने सांत्वना भरा गोल किया लेकिन भारत ने तीन अंक सुनिश्चित किए।
भारतीय खिलाड़ियों को अब अगले मैच से पहले उबरना होगा और छोटी-मोटी चोट से निजात पानी होगी।
पहले हाफ में पेनल्टी पर भारत के लिए गोल दागने वाले रहीम अली ने कहा कि इस तरह के मुकाबले में मैन आफ द मैच का चयन करना मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप इस तरह के मुकाबले में मैन आफ द मैच चुन सकते हैं? आप ऐसा नहीं कर सकते। यह शानदार टीम प्रयास था और सभी ने जीत में योगदान दिया। हम एक टीम के रूप में खेले और इसे जारी रखना चाहते हैं। ’’
मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने सकारात्मक नतीजे का श्रेय खिलाड़ियों को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है विशेषकर यह देखते हुए कि उन्हें इसकी तैयारी के लिए काफी समय नहीं मिला था।’’
स्टिमक ने कहा, ‘‘उन्होंने मैदान पर जो एकजुटता दिखाई और उनके रणनीतिक अनुशासन से मैं बेहद खुश हूं। लेकिन यह सिर्फ एक मैच था और अभी दो और मैच खेलने हैं।’’
ओमान के खिलाफ अंडर-23 स्तर पर यह भारत की पहली जीत है।
भाषा