गोल्ड कोस्ट, नौ अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहती हैं कि उनकी खिलाड़ी और अधिक जिम्मेदारी से खेलें क्योंकि टीम सीमित ओवर के प्रारूपों में दबदबा बनाने की कोशिश में जुटी है।
भारत को आस्ट्रेलिया ने दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 118 रन का स्कोर बनाया था।
आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य पांच गेंद रहते हासिल कर लिया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने 20 रन कम बनाये। विकेट बल्लेबाजी के लिये इतना आसान नहीं था। अगर हमारे पास 20 और रन होते तो नतीजा हमारे पक्ष में हो सकता था। यह अच्छा मैच था। हमने उन्हें आसानी से रन नहीं दिये। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अंत तक कोशिश करते रहे लेकिन चाहूंगी कि टीम और अधिक जिम्मेदारी से खेले। ’’
पूजा वस्त्राकर ने अगर 26 गेंद में 37 रन की पारी नहीं खेली होती तो भारतीय टीम का स्कोर 118 रन तक नहीं पहुंचा होता।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘पूजा में प्रतिभा है और जब भी हमें जरूरत होती है वह हमें रन और विकेट दिलाती है। हम उससे यही उम्मीद करते हैं। हम जानते हैं कि आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी है। आपको हमेशा उनके खिलाफ अच्छी रणनीति के साथ खेलने की जरूरत होती है। ’’
आस्ट्रेलिया के लिये तहलिया मैकग्रा ने नाबाद 42 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी।
आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, ‘‘हमने बेहतर गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि यह इस श्रृंखला में गेंदबाजी में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। तहलिया मैकग्रा ने शानदार प्रदर्शन करके जीत में मदद की। पिच पर गेंद अच्छी तरह स्विंग हो रही थी। लेकिन इससे गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है और मैच रोमांचक हो जाता है। ’’
‘प्लेयर आफ द मैच’ मैकग्रा ने दबाव में संयम बनाये रखा, उन्होंने कहा कि परिस्थितियां थोड़ी पेचीदा थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा अहसास है। गेंदबाजों ने पहले हमारे लिये चीजें आसान कीं। गेंद थोड़ी रूक कर आ रही थी, खेलने में मुश्किल हो रही थी लेकिन अंत में हम जीत गये। ’’
भाषा