कोलंबो, 28 अगस्त (भाषा) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने सोमवार को श्रीलंका फुटबॉल महासंघ (एफएफएसएल) पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया।
फीफा ने इस साल 21 जनवरी को प्रशासन में फीफा नियमों के उल्लंघन के कारण एफएफएसएल पर प्रतिबंध लगा दिया था।
फीफा महासचिव फातिमा समौरा ने एफएफएसएल को भेजे गए पत्र में बताया कि फीफा ब्यूरो ने रविवार को श्रीलंका का निलंबन तुरंत प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया।
फीफा ने कहा कि वह एफएफएसएल के 29 सितंबर को होने वाले चुनाव पर करीबी निगरानी रखेगा।
Source: PTI News