दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने 17 साल के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों में 272 मैच खेले।

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने 17 साल के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों में 272 मैच खेले।

दिल्ली की 2007-08 सत्र में अंतिम रणजी ट्राफी विजेता टीम का हिस्सा रहा यह 37 साल का क्रिकेटर जम्मू कश्मीर और मेघालय के लिये भी खेल चुका है।

बिष्ट ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 से ज्यादा के औसत से 5231 रन बनाये जिसमें 10 शतक और 343 रन की व्यक्तिगत सर्वश्रष्ठ पारी भी शामिल रहे। उन्होंने 299 कैच और 19 स्टंप आउट किये।

लिस्ट ए के 103 मैचों में उन्होंने 2924 रन बनाये जिसमें छह शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे।

बिष्ट ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है। मैंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए दोनों प्रारूपों में 100 से ज्यादा मैच खेले। अब बतौर खिलाड़ी हासिल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है और मेरा मानना है कि यह संन्यास लेने का सही समय है। ’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख