गुजरात ने चंडीगढ़, मध्यप्रदेश ने रेलवे को हराया

अहमदाबाद, 30 दिसंबर (भाषा) गुजरात ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी के मैच में शुक्रवार को यहां चौथे और आखिरी  दिन के खेल के दौरान चंडीगढ़ को पारी और 87 रन से शिकस्त दी।

अहमदाबाद, 30 दिसंबर (भाषा) गुजरात ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी के मैच में शुक्रवार को यहां चौथे और आखिरी  दिन के खेल के दौरान चंडीगढ़ को पारी और 87 रन से शिकस्त दी।

चंडीगढ़ की पहली पारी में 304 रन के जवाब में गुजरात ने चार विकेट पर 546 रन पर पारी घोषित कर दी थी।

मैच के आखिरी दिन चंडीगढ़ ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में दो विकेट पर 46 रन से की और उसकी पूरी टीम में 75.3 ओवर में 205 रन पर आउट हो गयी। चंडीगढ़ के लिए 10वें नंबर के बल्लेबाज जगजीत सिंह संधू ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये।

गुजरात के लिए बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक पटेल ने चार विकेट लिये।

इंदौर में ग्रुप के दूसरे मैच में गत चैम्पियन मध्यप्रदेश ने आवेश खान की 25 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी के दम पर रेलवे को दो विकेट से शिकस्त दी।

जीत के लिए 215 रन का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश ने 177 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे। आवेश ने इसके बाद दो छक्के और दो चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी।

अगरतला में ग्रुप के एक अन्य मैच में त्रिपुरा और पंजाब का मैच बराबरी पर छूटा। पहली पारी में बढ़त के आधार पर त्रिपुरा को तीन अंक मिले।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख