पंत, अय्यर ने भारत को चार विकेट पर 226 रन तक पहुंचाया

मीरपुर, 23 दिसंबर ( भाषा ) ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 86 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को शुरूआती झटकों से उबरते हुए चाय तक चार विकेट पर 226 रन बना लिये ।

मीरपुर, 23 दिसंबर ( भाषा ) ऋषभ पंत ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 86 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को शुरूआती झटकों से उबरते हुए चाय तक चार विकेट पर 226 रन बना लिये ।

पंत और श्रेयस अय्यर ( नाबाद 58 ) ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 132 रन जोड़ लिये हैं । दूसरे सत्र में 140 रन बने और विराट कोहली ( 24 ) का विकेट भारत ने गंवाया ।

भारत अब बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोर से एक ही रन पीछे है और अच्छी खासी बढत लेने की दिशा में अग्रसर है ।

पंत ने अपनी पारी में पांच छक्के जड़े जिनमें से दो तैजुल इस्लाम को , दो मेहदी हसन मिराज को और एक शाकिब अल हसन को लगाया । उनकी 89 गेंद की पारी में छह चौके शामिल है ।

इससे पहले भारत ने चौथा विकेट 94 रन पर गंवा दिया था जब कोहली को तसकीन अहमद ने पवेलियन भेजा । इसके बाद पंत ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई । अय्यर ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए श्रृंखला में दूसरा अर्धशतक पूरा किया ।

पहले सत्र में कप्तान के एल राहुल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा और बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर इस्लाम ने भारत के शुरूआती तीन विकेट 86 रन पर निकाल दिये ।

राहुल ( 10) और शुभमन गिल ( 20) को इस्लाम ने पगबाधा आउट किया । इस्लाम ने पहले सत्र में 13 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये ।

चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मोमिनुल हक को कैच दे बैठे ।

पहले दिन पिच को भांपने में गलती करने वाले राहुल को बेहद रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा । क्रीज पर 45 गेंदें खेलने के दौरान वह एक बार भी सहज नहीं लगे । दूसरी ओर गिल अधिक सहज नजर आये हालांकि तैजुल ने अच्छी लैंग्थ की गेंद उन्हें डालना जारी रखा ।

राहुल रक्षात्मक खेलने के प्रयास में ही पगबाधा आउट हुए । डीआरएस का फैसला भी बांग्लादेश के पक्ष में रहा ।

गिल स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । पुजारा आत्मविश्वास से भरे दिखे लेकिन टर्न लेती गेंद पर विकेट बचाकर खेलना मुश्किल था ।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख