जमशेदपुर, 22 दिसंबर (भाषा) स्पेनिश मिडफील्डर इकेर गुआरोटजेना के दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में जमशेदपुर एफसी से 2-2 से ड्रा खेला।
गुआरोटजेना ने पहले 31वें मिनट में अपने ही नेट में गोल डालकर जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिला थी लेकिन फिर इसकी भरपायी करते हुए 38वें और 89वें मिनट में गोल दागे।
जमशेदपुर के लिये दूसरा गोल ईशान पंडिता ने 50वें मिनट में किया।
एफसी गोवा अभी तालिका में चौथे और जमशेदपुर 11वें स्थान पर है।
Source: PTI News