चटगांव, 17 दिसंबर ( भाषा ) भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार है ।
भारत पहली पारी : 404 रन
बांग्लादेश पहली पारी : 150 रन
भारत दूसरी पारी घोषित: दो विकेट पर 258 रन
बांग्लादेश दूसरी पारी :
नजमुल हुसैन शंटो का पंत बो उमेश यादव 67
जाकिर हसन का काोहली बो अश्विन 100
यासिर अली बो पटेल 05
लिटन दास का उमेश यादव बो कुलदीप यादव 19
मुश्फिकुर रहीम बो पटेल 23
शाकिब अल हसन खेल रहे हैं 40
नुरूल हसन स्ट पंत बो पटेल 03
मेहदी हसन मिराज खेल रहे हैं 09
अतिरिक्त : 06
कुल योग : 102 ओवर में छह विकेट पर 272 रन
विकेट पतन : 1-124, 2-131, 3-173, 4-208, 5-234, 6-238
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 15-3-46-0
उमेश यादव 15-3-27-1
रविचंद्रन अश्विन 27-3-75-1
अक्षर पटेल 27-10-50-3
कुलदीप यादव 18-2-69-1
भाषा
Source: PTI News