टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाईंग स्कूल 2022 में भाग लेंगे 338 गोल्फर

अहमदाबाद, छह जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाईंग स्कूल टूर्नामेंट सात से 20 जनवरी के बीच कल्हार ब्लूज एंड ग्रीन्स गोल्फ क्लब में खेला जाएगा जिसमें कुल 338 गोल्फर भाग लेंगे।

क्वालीफाईंग स्कूल से ही पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) की शुरुआत होती है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों में 259 पेशेवर और 79 एमेच्योर गोल्फर शामिल हैं।

यह टूर्नामेंट पूरे सत्र के लिये खिलाड़ियों के मानदंड निर्धारित करता है।

क्वालीफाइंग स्कूल टूर्नामेंट पीजीटीआई की सभी प्रतियोगिताओं में सबसे लंबी अवधि तक चलता है। इसे दो सप्ताह तक आयोजित किया जाता है और इसमें देश भर के गोल्फर भाग लेते हैं।

भारतीय गोल्फरों के अलावा इस साल के क्वालीफाइंग स्कूल में 20 विदेशी गोल्फर भी भाग लेंगे। इनमें बांग्लादेश के आठ, कनाडा के चार, आस्ट्रेलिया के दो, श्रीलंका के दो तथा अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

भाषा

ये भी पढ़े : मार्च में डीजीसी ओपन के साथ दो साल से अधिक समय बाद भारत में होगी एशियाई टूर की वापसी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख