आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी को अपने लिये मानक तय किया है : हरमनप्रीत

क्राइस्टचर्च, दो मार्च (क्रिकेट न्यूज़) लंबे समय तक रन बनाने के लिये जूझती रही भारत की सीनियर महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को लगता है कि विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 171 रन की पारी के कारण उनकी इसके बाद खेली गयी 30 और 40 रन की महत्वपूर्ण पारियों पर किसी ने गौर नहीं किया।

न्यूजीलैंड में चार मार्च से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले भारतीय उप कप्तान ने कहा कि एक जबर्दस्त पारी के कारण आलोचक उनकी कम स्कोर वाली लेकिन महत्वपूर्ण पारियों को अक्सर भूल जाते हैं।

हरमनप्रीत ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि लोग मेरी 171 रन की पारी की अधिक चर्चा करते हैं और मैंने भी अपने लिये वह मानक तय किया है। यही वजह है कि मेरी 30-40 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों को महत्व नहीं दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आंकड़ों से स्वयं का आकलन नहीं करना चाहती हूं। मेरे लिये यह मायने रखता है कि जब टीम को मेरी जरूरत हो तो मैं उसके काम आऊं फिर चाहे मैं 100 रन बनाऊं या 10 रन।’’

यह 32 वर्षीय आलराउंडर पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझती रही लेकिन शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने फॉर्म में वापसी की।

हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों में केवल 33 रन बनाये जिसके बाद उन्हें चौथे मैच से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने आखिरी वनडे में 63 और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में 104 रन बनाये।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं निश्चित तौर पर अपनी बल्लेबाजी को लेकर आत्मविश्वास से भरी हूं। मेरे प्रदर्शन में काफी उतार चढ़ाव रहे लेकिन पिछले शतक से मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी मेरे लिये महत्वपूर्ण थी। मैंने उससे लय हासिल की और अब इसे बरकरार रखना मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने स्वयं से काफी उम्मीद लगायी है और मैं टीम में अपना महत्व समझती हूं। जब आप रन नहीं बना रहे होते हो तो बहुत बुरा लगता है।’’

मुंबई की खेल मनोचिकित्सक डा. मुग्धा बावरे पहली बार भारतीय महिला टीम के साथ यात्रा कर रही है और हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी सेवाओं से काफी मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘मुग्धा मैडम ने काफी मदद की विशेषकर पिछले चार मैचों में जो हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे और जिनमें मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहाा था। मैं तब गुमसुम हो गयी थी।’’

हरमनप्रीत ने पुष्टि की कि वह विश्व कप में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं नंबर चार पर अधिक सहज महसूस करती हूं लेकिन कई बार आपको टीम की जरूरत के हिसाब से चलना पड़ता है। हमारी इस पर बातचीत हुई और अब मैं पांचवें नंबर पर खेलूंगी। भविष्य में हालांकि मैच की परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।’’

हरमनप्रीत ने इसके अलावा कहा कि भारतीय बल्लेबाज भले ही लगातार 250 से अधिक का स्कोर बना रहे हैं लेकिन उन्हें अंतिम 10 ओवर में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ विभाग हैं विशेषकर आखिरी पांच ओवरों में हम बहुत अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं। बल्लेबाजी में पहले 40 ओवर तक सही है लेकिन आखिरी 10 ओवर में सुधार की जरूरत है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी भारतीय टीम

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख