ईरान में ट्रेनिंग लेगा 13 सदस्यीय भारतीय पुरूष मुक्केबाजी दल

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (बॉक्सिंग न्यूज़) एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार भोरिया (51 किग्रा) और कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) की अगुआई में 13 सदस्यीय भारतीय पुरूष मुक्केबाजी दल 28 अगस्त से ईरान में 10 दिन के ट्रेनिंग शिविर और टूर्नामेंट में भाग लेगा।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले आठ एलीट पुरूष मुक्केबाज रविवार (28 अगस्त) से शुरू होने वाले इस शिविर का हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने देश के एलीट पुरूष मुक्केबाजों के लिये इस शिविर का आयोजन किया है। इसमें 13 मुक्केबाजों के अलावा चार सहयोगी स्टाफ भी हैं।

बीएफआई की विज्ञप्ति के अनुसार इसमें थाईलैंड ओपन के स्वर्ण पदक विजेता गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा), अनंत चोपाडे (54 किग्रा), मोहम्मद इताशा खान (60 किग्रा), सचिन (67 किग्रा), सचिन (67 किग्रा), अमित कुमार (71 किग्रा), नवीन बूरा (75 किग्रा), अर्शदीप (80 किग्रा), लक्ष्य चाहर (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने सतीश कुमार (92 किग्रा से अधिक वजन वर्ग) शामिल हैं।

भाषा 

ये भी पढ़े : मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंघास फाइनल में, रजत पदक पक्के

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news