हॉकी विश्व कप में भारत के कप्तान होंगे हरमनप्रीत

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा ) डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को 13 जनवरी से ओडिशा में होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है ।

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा ) डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को 13 जनवरी से ओडिशा में होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है ।

डिफेंडर अमित रोहिदास टीम के उपकप्तान होंगे ।

हरमनप्रीत हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी टीम के कप्तान थे जिसमें भारत को 1 . 4 से पराजय का सामना करना पड़ा था ।

तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह बतौर खिलाड़ी टीम में होंगे । कोच ग्राहम रीड अलग अलग खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपने के पक्ष में रहे हैं ताकि सीनियर स्तर पर नेतृत्व दल तैयार हो सके ।

विश्व कप टीम का चयन बेंगलुरू स्थित साइ केंद्र में दो दिवसीय ट्रायल के बाद हुआ है । टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को चुना गया है जिनकी नजरें विश्व कप में भारत का लंबा इंतजार खत्म करने पर लगी होंगी ।

तोक्यो ओलंपिक टीम का हिस्सा रहे गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह मुख्य टीम में नहीं हैं लेकिन स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे ।

हॉकी इंडिया के एक चयनकर्ता ने कहा ,‘‘ टीम का चयन मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर किया गया है । कोई और मानदंड नहीं था ।’’

कृशन बी पाठक और पी आर श्रीजेश गोलकीपर होंगे । श्रीजेश का यह चौथा विश्व कप है और अपनी धरती पर तीसरी बार खेल रहे हैं ।

डिफेंस की कमान कप्तान हरमनप्रीत के हाथ में होगी जबकि उपकप्तान रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस उनके साथ होंगे ।

मिडफील्ड में विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह होंगे । वहीं फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह होंगे । दो वैकल्पिक खिलाड़ी राजकुमार पाल और जुगराज सिंह होंगे ।

टीम चयन के बारे में रीड ने कहा ,‘‘ अपने देश में विश्व कप का अतिरिक्त महत्व है और अतिरिक्त दबाव भी होगा । हर देश अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनता है और उसे सर्वश्रेष्ठ तैयारी का अवसर देता है । हमने भी यही किया है ।’’

भारतीय टीम पहला मैच 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम पर स्पेन से खेलेगी । इसी मैदान पर उसे दूसरा मैच इंग्लैंड से खेलना है जिसके बाद तीसरा मैच वेल्स के खिलाफ भुवनेश्वर में होगा ।

टीम :

गोलकीपर : कृशन बी पाठक और पी आर श्रीजेश

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, वरूण कुमार, जरमनप्रीत सिंह और नीलम संजीप सेस

मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह , हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह और आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

वैकल्पिक खिलाड़ी : राजकुमार पाल और जुगराज सिंह।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख