हीरो मोटोस्पोर्ट्स के रोस ब्रांच ने जीता डकार रैली का पहला चरण

अल हिनाकिया (सऊदी अरब), सात जनवरी (भाषा) हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर रोस ब्रांच ने डकार रैली के बाइक वर्ग का पहला चरण शनिवार को यहां अपने नाम कर इतिहास रचा।

अल हिनाकिया (सऊदी अरब), सात जनवरी (भाषा) हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर रोस ब्रांच ने डकार रैली के बाइक वर्ग का पहला चरण शनिवार को यहां अपने नाम कर इतिहास रचा।

ब्रांच की इस जीत से भारतीय बाइक निर्माता कंपनी पहली बार डकार रैली में किसी चरण की तालिका के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी।

डकार रैली का यह 46वां सत्र है जबकि सऊदी अरब में लगातार पांचवें साल इसका आयोजन हो रहा है।

दुनिया के सबसे मुश्किल रैली रेस में से एक डकार रैली के बाइक वर्ग में 136 राइडर ने अल उला से अल हिनाकिया के बीच हुए पहले चरण में भाग लिया।  

‘हीरो मोटोस्पोर्टर्स’ की विज्ञप्ति के मुताबिक ‘कलाहेरी फेरारी’ के नाम से मशहूर ब्रांच ने पहले चरण के 536 किलोमीटर की रेस को पांच घंटे 13 मिनट और 15 सेकंड में पूरा किया। उन्होंने दूसरे स्थान पर काबिज मॉन्स्टर एनर्जी होंडा टीम के रिकी ब्रैबेक से 11 मिनट 54 सेकंड कम समय लिया।

हीरो मोटोस्पोर्ट्स के चार राइडर में से अनुभवी जोकिम रोड्रिग्स दुर्घटना के कारण रेस पूरी नहीं कर सकें तो वहीं जोन बर्रेडा बोर्ट 13वें और सेबस्टियन बुहलर सम्रग रैंकिंग में 15वें स्थान पर रहे।

बोर्ट ने ब्रांच से 23 मिनट 49 सेकंड का अधिक समय लिया जबकि बुहलर ने शीर्ष स्थान के राइडर से 35 मिनट 50 सेकंड अधिक समय लिया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख