हमने खराब शॉट खेले, रणनीति पर अमल नहीं कर पाए: सहारन

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), 11 फरवरी (भाषा) भारतीय कप्तान उदय सहारन ने रविवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 79 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल नहीं किया और खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगता।

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका), 11 फरवरी (भाषा) भारतीय कप्तान उदय सहारन ने रविवार को यहां अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 79 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल नहीं किया और खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगता।

भारतीय टीम 254 रन के लक्ष्य के सामने 43.5 ओवर में 174 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (47) और आठवें नंबर के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक (42) ही कुछ योगदान दे पाए।

सहारन ने मैच के बाद कहा,‘‘ हमने कुछ खराब शॉट खेले और क्रीज पर अधिक समय बिताने में नाकाम रहे। हमने अच्छी तैयारी की थी लेकिन हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए।’’

भारत फाइनल में हार गया लेकिन कप्तान सहारन ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा,‘‘यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है उन्होंने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने शुरू से ही अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया।’’

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता। उसके कप्तान ह्यू वीबगेन ने इसे अविश्वसनीय करार दिया।

उन्होंने कहा,‘‘यह अविश्वसनीय है। मुझे अपने खिलाड़ियों और कोच पर गर्व है। यह पिछले कुछ महीनों में की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख