स्नेहा ने डब्ल्यूपीजीटी के चौथे चरण का खिताब जीता

विशाखापत्तनम, नौ फरवरी (भाषा) स्नेहा सिंह आखिरी तीन होल में दो बोगी करने के बाद बावजूद हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के चौथे चरण को जीतने में सफल रही।

विशाखापत्तनम, नौ फरवरी (भाषा) स्नेहा सिंह आखिरी तीन होल में दो बोगी करने के बाद बावजूद हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के चौथे चरण को जीतने में सफल रही।

मौजूदा सत्र में तीन चरण में भाग लेने वाली स्नेहा की यह दूसरी जीत है। उन्होंने इस चरण के चौथे दौर में ईवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 211 होगा।

हिताशी ने चौथे दौर में बोगी रहित 69 का कार्ड खेला लेकिन यह स्नेहा के पांच शॉट की बढ़त को पाटने के लिए काफी नहीं था।

मौजूदा सत्र में तीसरे चरण की विजेता हिताशी पहले, दूसरे और इस चरण में उपविजेता रही है।

राष्ट्रीय खेलों की रजत पदक विजेता जारा (74-72-69) तीसरे जबकि रिद्धिमा दिलावरी चौथे स्थान पर रही।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख