स्नेहा को दूसरे दौर के बाद पांच शॉट की बढ़त

विशाखापत्तनम, आठ फरवरी (भाषा) स्नेहा सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और इस तरह से उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी हिताशी बख्शी पर पांच शॉट की बढ़त बना ली है।

विशाखापत्तनम, आठ फरवरी (भाषा) स्नेहा सिंह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के चौथे चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और इस तरह से उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी हिताशी बख्शी पर पांच शॉट की बढ़त बना ली है।

पिछले सत्र में हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट की विजेता स्नेहा ने अंतिम नौ होल में लगातार तीन बर्डी बनाई और इस तरह से शुरू में की गई दो बोगी से उबरने में सफल रही।

स्नेहा (70-69) का कुल स्कोर पांच अंडर 139 पर हैं और वह हिताशी बख्शी (72-72) से पांच शॉट आगे हैं।

एमेच्योर जारा आनंद (74-72) और ख़ुशी खानिजौ (72-74) संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। इन दोनों का कुल स्कोर दो ओवर 146 है।

जैस्मीन शेखर (74-75) और रिधिमा दिलावरी (73-77) पांचवें और छठे स्थान पर हैं, जबकि चार खिलाड़ी दिशा कावेरी (77-76), यालिसाई वर्मा (76-77), रिया झा (76-77) और सहर अटवाल (76-77) संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख