नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) और क्लबों की एशियाई खेलों के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करने के लिए रविवार को कड़ी आलोचना की।
स्टिमक ने टीम की रवानगी से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसके पर्याप्त संकेत दिए कि एशियाई खेलों में मजबूत टीम ले जाने की उनकी और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( एआईएफएफ) की योजनाओं पर किसने पानी फेरा।
स्टिमक ने कहा,‘‘अगर मुझे पता होता कि कुछ तत्व हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम को ले जाने से रोकेंगे तो फिर मैं आई लीग से सभी खिलाड़ियों का चयन करता तथा उनके साथ दो महीने तक अभ्यास करने का आग्रह करता और एशियाई खेलों के लिए तैयारी करने को कहता।’’
आईएसएल के क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी जबकि इस टूर्नामेंट के आयोजक एफएसडीएल ने लीग को कुछ दिन बाद शुरू करने के आग्रह पर गौर नहीं किया। ऐसे में आनन-फानन में टीम तैयार की गई।
स्टिमक ने बताया कि टीम को एक भी अभ्यास सत्र के बिना मंगलवार को चीन के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना होगा।
उन्होंने कहा,‘‘ हमें रात को हांगकांग के लिए रवाना होना है तथा वहां से हांगझोउ के लिए उड़ान पकड़ने से पहले पांच-छह घंटे इंतजार करना होगा। हम सोमवार की शाम को पांच बजे हांगझोउ पहुंचेंगे और एक भी अभ्यास सत्र के बिना अगले दिन हमें मैच खेलना है।’’
स्टिमक ने कहा,‘‘ हम हवाई अड्डे पर और उड़ान के दौरान खिलाड़ियों से अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे ताकि वे वहां पहुंचने के बाद जितना संभव हो सके विश्राम करें और मैच से पहले अच्छी नींद लें।’’
स्टिमक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि टीम कैसा प्रदर्शन करेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहेगी।
उन्होंने कहा,‘‘ इस पर सवालिया निशान लगा है कि यह टीम एक दिन भी साथ में नहीं बिताने के बावजूद कैसा प्रदर्शन करेगी। टीम में शामिल 5-6 खिलाड़ियों ने आईएसएल मैच नहीं खेले हैं और अधिकतर ने मेरे साथ काम नहीं किया है।’’
स्टिमक ने कहा,‘‘ हम इस टूर्नामेंट को उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं और हमारे ग्रुप चरण से आगे बढ़ने की संभावना है लेकिन इसके लिए हमें भाग्य की जरूरत भी पड़ेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करना होगा।’’
Source: PTI News