सेविला ने वोल्फस्बर्ग से ड्रॉ खेला

वोल्फस्बर्ग ( जर्मनी), 30 सितंबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) इवान राकिटिच के पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए गोल की मदद से सेविला ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में वोल्फस्बर्ग से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

राकिटिच ने 87वें मिनट में बराबरी का गोल दागा । मेजबान टीम के लिये रेनाटो स्टीफन ने 48वें मिनट में गोल किया था ।

पिछले पांच साल में जर्मन टीम का अपने मैदान पर चैम्पियंस लीग का यह पहला मैच था ।

एक अन्य मैच में साल्जबर्ग ने लिली को 2 . 1 से हराया ।

भाषा

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख