सबसे बडा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज, संस्था का दावा

उदयपुर(राजस्थान), छह दिसंबर (भाषा) उदयपुर की स्वयंसेवी संस्था नारायण सेवा संस्थान (एनएसएस) ने दुनिया का सबसे बड़ा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने का दावा किया है।

उदयपुर(राजस्थान), छह दिसंबर (भाषा) उदयपुर की स्वयंसेवी संस्था नारायण सेवा संस्थान (एनएसएस) ने दुनिया का सबसे बड़ा व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने का दावा किया है।

एनएसएस के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिनीज बुक के प्रतिनिधि स्वप्निल ने एनएसएस को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भेंट किया।

अग्रवाल ने कहा कि हाल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर रिकॉर्ड बनाया गया था। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। हरियाणा उपविजेता रहा। चैंपियनशिप जीतने वाली उत्तर प्रदेश टीम को 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता हरियाणा की टीम को 1.50 लाख रुपये मिले।

भाषा कुंज आशीष

आशीष

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख