नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी आईएम विजयन का मानना है कि संस्थागत लीग शुरू करने से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), राज्यों के विभिन्न विभागों और पुलिस इकाइयों को देश भर में खेल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पीएसयू, राज्य विभागों और पुलिस इकाइयों से खेलने वाले फुटबॉलारों के लिए प्रतिस्पर्धा के और मौके बनाने के लिए संस्थागत लीग शुरू करने की घोषणा की है जिसकी देश के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक रहे विजयन ने सराहना की है।
विजयन ने कहा, ‘‘जब मैं किशोर था तो केरल पुलिस ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया था। केरल पुलिस के लिए खेलने के बाद ही मैं मोहन बागान, जेसीटी, ईस्ट बंगाल और अन्य टीमों की ओर से खेला था। मेरी यात्रा की शुरुआत केरल पुलिस के साथ हुई थी जिसने मुझे नौकरी और शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका दिया।’’
केरल पुलिस फुटबॉल अकादमी के निदेशक, एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य और इसकी तकनीकी समिति के अध्यक्ष विजयन का मानना है कि संस्थागत लीग से विभागीय टीमों में निवेश को नई ऊर्जा मिलेगी और खिलाड़ियों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एसबीआई, एसबीटी, एफसीआई जैसे कई विभागों की एक बड़ी शिकायत है कि पूरे साल उनके खेलने के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं होती।’’
विजयन ने कहा, ‘‘उन्हें सिर्फ ट्रेनिंग के लिए टीम तैयार करने में कोई फायदा नजर नहीं आता। इससे वे अधिक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रेरित होंगे। ’’
भाषा
Source: PTI News