श्रीलंका के सचित्र सेनानायके को मैच फिक्सिंग मामले में जमानत मिली

कोलंबो, 25 सितंबर ( भाषा ) श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत से सोमवार को जमानत मिल गई ।

कोलंबो, 25 सितंबर ( भाषा ) श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत से सोमवार को जमानत मिल गई ।

उन्हें खेल भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने मैच फिक्सिंग के आरोपों में इस महीने गिरफ्तार किया था । अदालत ने उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी थी ।

सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं । उन पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश का आरोप है ।

अदालत ने उन्हें 50 लाख श्रीलंकाई रूपये के निजी मुचलकों पर जमानत दी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख