इंफाल, 21 दिसंबर (भाषा) स्थानापन्न खिलाड़ी रामहलुनचुंगा के दूसरे हाफ की शुरुआत में दागे गोल से श्रीनिधि डेक्कन ने बुधवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नेरोका एफसी को 1-0 से हराया।
इस जीत से श्रीनिधि डेक्कन की टीम नौ मैच में 19 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
मौजूदा सत्र की छठी हार के बाद नेरोका की टीम सात अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
रामहलुनचुंगा ने मैच का एकमात्र गोल 47वें मिनट में रोसेनबर्ग गैब्रियल के सटीक क्रॉस पर दागा।
भाषा
Source: PTI News