वास्को (गोवा), चार फरवरी ( भाषा) श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने रविवार को यहां आई लीग मुकाबले में डिफेंडर अली साबिया के अंत में किये गये विजयी गोल से चर्चिल ब्रदर्स एफसी को 2-1 से पराजित किया।
श्रीनिधि डेक्कन एफसी के लिए डेविड कास्टानेडा ने पहला गोल किया।
चर्चिल ब्रदर्स ने 88वें मिनट में करीम साम्ब की बदौलत बराबरी हासिल की।
लेकिन ब्राजील के साबिया ने अंत में इंजरी टाइम में निर्णायक गोल दागा।
Source: PTI News