हांगझोउ, दो अक्टूबर ( भाषा ) भारत के किदाम्बी श्रीकांत एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में वियतनाम के फाट ले डुक को हराकर पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए ।
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने 29 मिनट में 21 . 10, 21 . 10 से जीत दर्ज की । अब उनका सामना कोरिया के ली युन जियु से होगा ।
राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होने हांगकांग के चो हिन लोंग और लुइ चुन वेइ को 21 . 11, 21 . 16 से मात दी ।
दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अब इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नाडो और डेनियल मार्टिन से होगा ।
मिश्रित युगल में के साइ प्रतीक और तनीषा क्रास्टो ने मकाउ के लियोंग लोग चोंग और वेंग चि एंग को 21 . 18, 21 . 14 से हराया ।
अब उनका सामना मलेशिया के चेन तांग जि और तो ई वेइ से होगा ।
भारत के एम आर अर्जुन को कमर की चोट के कारण नाम वापिस लेना पड़ा जबकि रोहन कपूर बुखार की चपेट में हैं ।
अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी के खिलाफ मैच छोड़ना पड़ा । उस समय वे 3 . 13 से पीछे थे ।
वहीं सिक्की रेड्डी और रोहन को भी मलेशिया के गोह सुन हुआत और शेवोन लाइ जेमी के खिलाफ पहले मैच में दो मिनट के बाद ही रिटायर होना पड़ा ।
Source: PTI News