रेनेस ( फ्रांस ), 25 अक्टूबर ( भाषा ) भारत के किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल वर्ग में हारकर बाहर हो गए ।
श्रीकांत को फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने 44 मिनट में 21 . 17, 21 . 15 से हराया ।
दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी पोपोव ने लगातार गलतियां कर रहे 22वीं रैंकिंग वाले श्रीकांत को आसानी से हराया ।
लक्ष्य को अर्नाड मरकेल ने 21 . 15, 21 . 18 से मात दी । पिछली बार जूनियर स्तर पर दोनों का सामना 2016 में हुआ था जिसमें लक्ष्य विजयी रहे थे ।
इससे पहले ये दोनों पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन से भी शुरूआती दौर में बाहर हो गए थे ।
भाषा
Source: PTI News