सन सिटी (दक्षिण अफ्रीका), 13 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां नेडबैंक गोल्फ चैलेंज में 59वें स्थान पर रहकर अपने सत्र का समापन किया।
यह भारतीय स्टार ‘रेस टु दुबई’ में 29वें स्थान पर था लेकिन इस साल वह शीर्ष 50 में जगह नहीं बन पाया। वह 63वें स्थान पर रहे। केवल शीर्ष 50 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी ही डीपी वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
शुभंकर ने हालांकि शीर्ष 115 में रहकर अपने लिए पूर्ण दर्जा सुनिश्चित किया। सन सिटी में खेले गए टूर्नामेंट में उन्होंने चार दौर में सात ओवर 295 का स्कोर बनाकर निराशाजनक प्रदर्शन किया।
अमेरिका के मैक्स होमा ने 19 अंडर के कुल स्कोर के साथ चार स्ट्रोक से खिताब जीता। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला खिताब है।
Source: PTI News