शुभंकर शर्मा संयुक्त 16वें स्थान पर रहे

दुबई, 21 जनवरी (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया जिससे वह दुबई डिजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे जो इस प्रतियोगिता में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दुबई, 21 जनवरी (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया जिससे वह दुबई डिजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे जो इस प्रतियोगिता में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

शुभंकर ने इससे पहले 2021 में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और तब वह 22वें स्थान पर रहे थे। रविवार को टूर्नामेंट के अंतिम दौर में उन्होंने दो अंडर 70 का कार्ड खेला।

शुभंकर के लिए यह सत्र की अच्छी शुरुआत है जिससे उन्हें ‘रेस टू दुबई’ की तालिका में 100 से अधिक अंक मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें एक लाख यूरो से भी अधिक की पुरस्कार राशि मिली।

इस बीच रोरी मैकलाराय (70) ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी तथा एड्रियन मेरोनक (71) और कैमरून यंग (74) को पीछे छोड़कर यहां रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख