सन सिटी (दक्षिण अफ्रीका), 10 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने नेडबैंक गोल्फ चैलेंज के पहले दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेलकर सत्र की अंतिम डीपी विश्व टूर चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चिल करने का मौका प्रदान किया।
उन्होंने तीन बर्डी, एक ईगल लगायी और एक बोगी कर बैठे। इससे वह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर चल रहे हैं।
चार गोल्फर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रहे हैं जिसमें दुनिया के आठवें नंबर के मैक्स होमा भी शामिल हैं।
शुभंकर इनसे दो शॉट पीछे हैं।
Source: PTI News