मुल्लांपुर, 17 अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बुधवार को कहा कि कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के बाद अभी ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धवन की अनुपस्थिति में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी।
धवन मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पायेंगे। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 21 अप्रैल को होने वाले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है।
जोशी ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शिखर के बारे में मेडिकल टीम अपडेट देगी। अभी वह रिहैबिलिटेशन में हैं। ‘‘
धवन का आईपीएल 2024 में बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह पांच पारियों में 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाकर पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
Source: PTI News