वेस्टइंडीज ने भारत को 150 रन का लक्ष्य दिया

तारोबा, तीन अगस्त (भाषा) कप्तान रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन की उम्दा पारियों से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 149 रन बनाए।

तारोबा, तीन अगस्त (भाषा) कप्तान रोवमैन पावेल और निकोलस पूरन की उम्दा पारियों से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 149 रन बनाए।

पावेल ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 48 रन की पारी खेलने के अलावा निकोलस पूरन (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 और शिमरोन हेटमायर (10) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

पावेल की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम अंतिम छह ओवर में 54 रन जोड़ने में सफल रही।

भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में क्रमश: 20 और 27 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज को ब्रेंडन किंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्शदीप पर चौके से खाता खोलने के बाद मुकेश कुमार के पारी के दूसरे ओवर में लगातार दो चौके मारे। किंग ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का स्वागत छक्के के साथ किया।

चहल ने पारी के पांचवें ओवर में किंग और दूसरे सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (01) को तीन गेंद के भीतर आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। चहल ने दोनों ही बल्लेबाजों को पगबाधा किया। किंग ने 28 रन बनाए।

पूरन ने आते ही चहल पर चौका और छक्का मारा जबकि अगले ओवर में अक्षर की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का जड़ा।

वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए।

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स (03) को पदार्पण कर रहे तिलक वर्मा के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बाउंड्री के लिए पावर प्ले के बाद 11वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। पावेल ने पंड्या पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।

पावेल ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहराया लेकिन शुभमन गिल प्वाइंट से भागते हुए उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।

पूरन हालांकि पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर वर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे।

शिमरोन हेटमायर ने आते ही पंड्या पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

पावेल को पंड्या के इसी ओवर में दूसरा जीवनदान मिला जब कवर्स में चहल ने उनका आसान कैच टपका दिया। पावेल ने इसका फायदा उठाते हुए अगली ही गेंद को छह रन के लिए दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पावेल ने अगले ओवर में चहल पर भी सीधा छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा।

अर्शदीप ने 19वें ओवर में हेटमायर और पावेल को आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। हेटमायर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर को कैच थमाया जबकि पावेल लॉग ऑन पर सूर्यकमार को कैच दे बैठे।

भारत ने बल्लेबाज तिलक और मुकेश को पदार्पण का मौका दिया है। मुकेश ने मौजूदा दौरे पर खेल के तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख