वेंगर भुवनेश्वर में एआईएफएफ-फीफा अकादमी का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) महान फुटबॉल कोच आर्सेन वेंगर 21 नवंबर को भुवनेश्वर में वैश्विक फुटबॉल संस्था (फीफा) की प्रतिभा विकास योजना के तहत शुरू की जाने वाली एआईएफएफ(अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ)-फीफा अकादमी का उद्घाटन करेंगे।

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) महान फुटबॉल कोच आर्सेन वेंगर 21 नवंबर को भुवनेश्वर में वैश्विक फुटबॉल संस्था (फीफा) की प्रतिभा विकास योजना के तहत शुरू की जाने वाली एआईएफएफ(अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ)-फीफा अकादमी का उद्घाटन करेंगे।

    फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास कार्यक्रम के प्रमुख वेंगर 19 से 23 नवंबर तक भारत में रहेंगे और भारतीय फुटबॉल में युवा विकास से जुड़ी संस्थाओं के अलावा आईएसएल (इंडियन सुपर लीग), आई-लीग क्लबों से मुलाकात करेंगे।

वेंगर 1996 से 2018 तक आर्सेनल के प्रबंधक थे। उनके कार्यकाल में क्लब ने तीन प्रीमियर लीग खिताब, सात एफए कप खिताब जीते। इस दौरान टीम 49 मैचों तक अजेय रही थी।

फीफा की प्रतिभा विकास योजना का उद्देश्य दुनिया भर के सदस्य संघों के साथ सहयोग करके उनकी राष्ट्रीय टीमों में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आर्सेन वेंगर 19 से 23 नवंबर तक भारत में रहेंगे। इस अवधि के दौरान, वह और उनकी टीम आईएसएल, आई-लीग क्लबों और उन सभी लोगों से मुलाकात करेंगे जो भारतीय फुटबॉल में युवा विकास से जुड़े हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास इस अकादमी को सुचारू बनाने का होगा। हमें विश्वास है कि वेंगर का अपार अनुभव और चीजों की गहरी समझ इस अकादमी को विश्व स्तरीय सुविधा में बदलने में बहुत मददगार होगी।’’

फीफा ने सेर्गी अमेजकुआ फॉन्ट्रोडोना को फीफा-प्रशिक्षित कोच के रूप में अनुशंसित किया है। वह इस परियोजना को लागू करने के लिए भारत आयेंगे और फीफा-एआईएफएफ अकादमी में मुख्य कोच के रूप में कार्य करेंगे।

अमेजकुआ इससे पहले चीन में फुटबॉल के विकास से जुड़े थे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख