विश्व चैम्पियन वितिदसर्न से हारे किरण, भारतीय चुनौती समाप्त

जकार्ता, 26 जनवरी ( भाषा ) भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज का शानदार अभियान इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन कुनलावत वितिदसर्न के हाथों हारकर समाप्त हो गया ।

जकार्ता, 26 जनवरी ( भाषा ) भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज का शानदार अभियान इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन कुनलावत वितिदसर्न के हाथों हारकर समाप्त हो गया ।

विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर काबिज किरण को नौवीं रैंकिंग वाले थाईलैंड के वितिदसर्न ने 21 . 14, 21 . 6 से हराया ।

इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ के इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई । दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन और 30वीं रैंकिंग वाले प्रियांशु राजावत प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए ।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज एच एस प्रणय पहले ही दौर में सिंगापुर के कीन यू लोह से हार गए थे ।

वहीं सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख