विभिन्न राज्यों का दौरा करके विश्व कप ट्रॉफी ओडिशा लौटी

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर ( भाषा ) देश के 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश का दौरा करने के बाद पुरूष हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी ओडिशा लौट आई है जहां अगले महीने टूर्नामेंट होना है ।

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर ( भाषा ) देश के 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश का दौरा करने के बाद पुरूष हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी ओडिशा लौट आई है जहां अगले महीने टूर्नामेंट होना है ।

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रॉफी के पहुंचने पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे । सुबह 11 . 30 पर अधिकारी ट्रॉफी को लेकर पहुंचे जिनका स्वागत पारंपरिक परिधान में नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए महिलाओं और बच्चों ने किया ।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ट्रॉफी को लेकर हवाई अड्डे से बाहर आये और राज्य के खेलमंत्री तुषारकांति बहेड़ा को सौंपा ।

इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट करके प्रदेश के लोगों से ट्रॉफी का भव्य स्वागत करने का अनुरोध किया था ।

उन्होंने लिखा था ,‘‘ ओडिशा के लिये यह गर्व का पल है कि हम लगातार दूसरी बार विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं । अब पूरे प्रदेश में ट्रॉफी के स्वागत में शामिल हो जाइये ।’’

ओडिशा में 2018 में भी पुरूष हॉकी विश्व कप खेला गया था । इस बार टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होगा ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख