लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में होगा टी20 क्रिकेट

मुंबई, 13 अक्टूबर ( भाषा ) लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।

मुंबई, 13 अक्टूबर ( भाषा ) लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की यहां थॉमस बाख की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें टी20 क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस ( सिक्सेस) और स्क्वाश को भी 2028 खेलों में शामिल करने को मंजूरी मिली ।

इस प्रस्ताव पर रविवार को आईओसी के सत्र के दौरान मतदान होगा ।

बाख ने कहा कि ये पांच खेल सिर्फ 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में शामिल किये जायेंगे ।

कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद बाख ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आईओसी को तीन अलग अलग फैसले लेने पड़े । पहला लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति के पांच नये खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव से जुड़ा था । ये पांच खेल क्रिकेट, बेसबॉल – साफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस ( सिक्सेस) और स्क्वाश हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने क्रिकेट खासकर टी20 प्रारूप की बढती लोकप्रियता देखी है । पचास ओवरों का विश्व कप भी बेहद कामयाब हो चुका है ।’’

अगर मंजूरी मिल जाती है तो क्रिकेट 1900 के बाद पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख