कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को यहां शुरूआती एससएसपी चौरसिया आमंत्रण टूर्नामेंट के तीसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलकर फॉर्म में चल रहे गुरूग्राम के मनु गंडास के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।
मनु इस सत्र में पांच जीत हासिल कर चुके हैं, उन्होंने इवन पार 72 का कार्ड खेला।
गगनजीत भुल्लर ने 67 के कार्ड से दिन का संयुक्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जिसमें अंतिम चार होल में बर्डी शामिल हैं जिससे वह गुरूग्राम के गोल्फर वीर अहलावत (70) के साथ आठ अंडर 208 के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
दिल्ली के कपिल कुमार ने 67 का कार्ड खेला जिससे वह सात अंडर 209 के कुल स्कोर से पांचवें स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट के मेजबान एसएसपी चौरसिया ने 73 का कार्ड खेला जिससे वह दो अंडर 214 के संयुक्त स्कोर से संयुक्त 13वें स्थान पर हैं।
Source: PTI News