रियाल मैड्रिड अंडर-17 का सामना करेगी भारत की जूनियर टीम

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार को मैड्रिड के स्यूदाद डिपोर्टिवा डेल रियाल मैड्रिड में रियाल मैड्रिड अंडर-17 टीम का सामना करेगी जो उसका स्पेन दौरे में चौथा अभ्यास मैच होगा।

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम बुधवार को मैड्रिड के स्यूदाद डिपोर्टिवा डेल रियाल मैड्रिड में रियाल मैड्रिड अंडर-17 टीम का सामना करेगी जो उसका स्पेन दौरे में चौथा अभ्यास मैच होगा।

भारत की जूनियर टीम थाईलैंड में जून में होने वाले एएफसी अंडर-17 एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में अभी स्पेन के दौरे पर है। भारत को एएफसी अंडर-17 एशियाई कप में जापान, वियतनाम और उज्बेकिस्तान के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।

भारतीय टीम ने मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस के नेतृत्व में स्पेन दौरे में अभी तक एटलेटिको डी मैड्रिड अंडर-17 (4-1), सीडी लेगानेस अंडर-18 (0-2) और एटलेटिको मैड्रिलिनो (2-1) के खिलाफ तीन मैच खेले हैं।

फर्नांडीस का मानना है कि भारतीय टीम के लिए अपने कुशल प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को परखने का यह बहुत अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा,‘‘ यह हमारे खिलाड़ियों के लिए रियाल मैड्रिड जैसे चोटी के क्लब के कुशल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का शानदार मौका है। हमारी टीम का प्रत्येक खिलाड़ी इस मैच में खेलने के लिए तैयार है और हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।’’

भारतीय कोच ने कहा,‘‘ इन मैचों से हमारे खिलाड़ी वास्तव में अच्छी तरह से तैयार रहेंगे क्योंकि वह स्पेन में कुछ बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के मुकाबला कर रहे हैं। इससे उन्हें एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से पहले आवश्यक स्तर पर पहुंचने में मदद मिलेगी।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख