राशिद ने बारिश की बाधा और डबल बोगी से वापसी कर तीन शॉट की बढ़त बनायी

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने शनिवार को यहां बारिश के कारण हुए ब्रेक और ‘डबल बोगी’ से जूझने के बावजूद डीजीसी ओपन के तीसरे दिन तीन शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की।

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने शनिवार को यहां बारिश के कारण हुए ब्रेक और ‘डबल बोगी’ से जूझने के बावजूद डीजीसी ओपन के तीसरे दिन तीन शॉट की मजबूत बढ़त हासिल की।

राशिद (68) बीती रात शीर्ष पर चल रहे एस चिक्कारंगप्पा (74) से महज तीन शॉट पीछे थे। उन्होंने लगातार तीसरा अंडर पार राउंड खेला जिससे वह एशियाई टूर पर तीसरी जीत की उम्मीद लगाये हैं।

उन्होंने महाद्वीपीय टूर पर अंतिम जीत 2014 में दर्ज की थी जबकि पिछले दो साल वह उप विजेता रहे थे।

राशिद 11 अंडर से बढ़त बनाये हैं जबकि चिक्कारंगप्पा आठ अंडर के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर खिसक गये।

हनी बेसोया (65) साथी भारतीय ओम प्रकाश चौहान (73) और थाईलैंड के चापचाई निराट (71) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। इन तीनों का कुल स्कोर छह अंडर 210 है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख