रोहतक, 14 दिसंबर (भाषा) राघव धवन की बड़ी शतकीय पारी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में बुधवार को यहां दूसरे दिन के खेल के दौरान चार विकेट पर 487 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
पैंतीस साल के धवन मैच के पहले दिन 86 रन पर नाबाद थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी का अपना पहला शतक पूरा किया और 182 रन बना कर जयंत यादव (100 रन पर एक विकेट) का शिकार बने।
पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली हरियाणा की टीम दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 72 रन बनाकर पारी की हार को टालने के लिए संघर्ष कर रही है।
मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है और हरियाणा की टीम अब भी 369 रन पीछे है।
धवन ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (137 रन) के साथ 219 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने 359 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और दो छक्के जड़े। प्रशांत ने इस दौरान तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंद की पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाये।
टीम के लिए अमित कुमार ने भी 81 रन का योगदान दिया।
कटक में ओडिशा की पहली पारी में 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाकर सधी हुई शुरूआत की।
कोलकाता में पहली पारी में महज 198 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने मैच के दूसरे दिन बंगाल को 169 रन पर आउट कर दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बना लिये। टीम की कुल बढ़त 151 रन की हो गयी है।
सोविमा में खेल जा रहे ग्रुप के एक अन्य में उत्तराखंड के 282 रन के जवाब में नगालैंड ने तीन विकेट पर 280 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
Source: PTI News