राज्यपाल ने दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित किया

बेंगलुरू, 18 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने  दृष्टिबाधित क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को रविवार को सम्मानित किया।

बेंगलुरू, 18 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने  दृष्टिबाधित क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को रविवार को सम्मानित किया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार राजभवन में एक कार्यक्रम में गहलोत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।

बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम में समर्थनम ट्रस्ट के संस्थापक महंतेश, कोच आसिफ पाशा, ‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के महासचिव ई जॉन डेविड भी  मौजूद थे।

भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप का लगातार तीसरा खिताब जीता।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख