यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम सामना ट्यूनीशिया से

दुबई, तीन अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) निचली रैंकिंग की टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ साल की पहली जीत दर्ज करने के बाद उत्साहित भारतीय महिला फुटबॉल टीम सोमवार को यहां एक और अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में ट्यूनीशिया से भिड़ेगी।

कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए मैदान में उतरी भारतीय टीम के लिए शनिवार को खेले गये मैच में मनीषा कल्याण, प्यारी खाका, स्वीटी देवी और अंजू तमांग ने गोल किये।

यह मैत्री मैच एएफसी एशियाई कप की तैयारियों का हिस्सा है जिसकी मेजबानी भारत जनवरी-फरवरी में करेगा।

विश्व रैंकिंग में 100वें स्थान पर काबिज यूएई के खिलाफ जीत भारत की इस साल की पहली सफलता है। भारतीय टीम इस साल इससे पहले पांच मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है, हालांकि ये सभी मुकाबले उच्च रैंकिंग वाली यूरोपीय टीमों के खिलाफ थीं।

डेनेरबी ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘‘ यह निश्चित रूप से लड़कियों के लिए एक अच्छी शुरुआत है। इस तरह की जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’

भारतीय टीम  फीफा रैंकिंग में 57वें स्थान पर है जबकि ट्यूनीशिया की टीम 77वें पायदान पर है।

डेनेरबी का मानना है कि यह मैच पिछले मुकाबले से मुश्किल होगा लेकिन टीम का लक्ष्य जीत हासिल करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह ट्यूनीशिया के खिलाफ थोड़ा कठिन मुकाबला होगा। हम हमेशा जीतने की कोशिश करते हैं, और हम इस मैच में यही प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हम ट्यूनीशिया जैसी अपेक्षाकृत कठिन टीम के साथ खेलेंगे। हमें तेज गति से खेलने की आदत डालनी होगी।’’

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख