मोदी ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने पर कहा, देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां भारतीय टीम के दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां भारतीय टीम के दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खिताब जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीत लिया है जिससे बहुत खुश हूं। हमारी टीम को बधाई और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनायें देता हूं। ’’

कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश की नाबाद शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 248 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख