बार्सीलोना, 23 अप्रैल ( एपी) रीयाल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 2 . 0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल में शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना पर दबाव बना दिया ।
मार्को असेंसियो ने हाफटाइम से तीन मिनट पहले गोल करके बढत बनाई । इसके बाद सेंटर बैक एडेर मिलिताओ ने 48वें मिनट में दूसरा गोल किया ।
इस जीत के बाद मैड्रिड और बार्सीलोना के बीच सिर्फ आठ अंक का अंतर रह गया है । बार्सीलोना को रविवार को तीसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से खेलना है ।
Source: PTI News